अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पति को बंधक बना पत्नी के साथ गैंग रेप, 2 को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

चर्चित अलवरगैंग रेप का आरोपी मथुरा से गिरफ्तार

थानागाजी के एसओ, एसआई और तीन सिपाही सस्पेंड

मंगलवार को डीजीपी ने अलवर के एसपी राजीव पचार को यहां से हटाकर कार्यमुक्त कर दिया था। हालांकि, कार्मिक विभाग ने इसके पीछे प्रशासनिक कारण बताए हैं।मामले में लापरवाही बरतने काे लेकर थानागाजी थाने के प्रभारी सरदार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया।जबकि एएसआई रूपनारायण, सिपाही रामरतन, महेश कुमार और राजेंद्र काे लाइन हाजिर किया गया है। थानागाजी थाने में 29 पुलिसकर्मियों का स्टाफ है।

  • गैंग रेप के एक आरोपी को किया गया मथुरा से गिरफ्तार
    मथुरा में भी आरोपियों के खिलाफ गुस्सां, कडी सजा की मांग।
    सोसल मीडिया पर लोग जता रहे आरोपियों के प्रति गुस्सां

मथुरा: मानवता को शर्मसार करने वाले चर्चित अलवर गैंग रेप मामले से मथुरा का भी नाम जुड गया है।इस कांड के एक आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार किया गया है।हालांकि मथुरा पुलिस के अधिकारी इस घटना पर कोई अधिकारिक बयान देने से बचते रहे।पति को बंधक बना पत्नी के साथ गैंग रेप करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों हंसराज और महेश को गिरफ्तार कर लिया है।हंसराज को देररात मथुरा से गिरफ्तार किया गया।इससे पहले बुधवार के दिन अशोक गुर्जर को गिरफ्तार किया गया था।इन तीनों के अलावा गैंग रेप के एक अन्य आरोपी इंद्राज गुर्जर पुत्र धर्मा गुर्जर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।यह मामला सोसल मीडिया पर बेहद तेजी से हो रहा है।लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और आरोपियों को कडी सजा दिये जाने की मांग कर रहे हैं।सोसल मीडिया पर लोग घटना के आरोपियों के खिलाफ अपना गुस्सां जता रहे हैं।मथुरा में किस जगह से हंसराज को गिरफ्तार किया गया यह भी अभी साफ नहीं हो सका है।महिला संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं ने भी इस मामले में पुलिस की भूमिका पर नाराजगी जताई है तथा कड़ी कार्यवाही की मांग की है।घटना 26 अप्रैल की है।पति और पत्नी गांव लालवाड़ी से तालवृक्ष जा रहे थे।थानागाजी-अलवर बाईपास रोड पर दुहार चैगान वाले रास्ते में 5 युवकों ने उन्हें रोका और पति को बंधक बनाकर मारपीट की।पत्नी से गैंगरेप कर वीडियो बना लिय आरोपियों ने पीड़ित दंपती से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे भी वसूल किए।आरोपियों ने फिर पैसों की मांग की, वीडियो वायरल होने के बाद घटना 6 मई को सार्वजनिक हुई।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!