गिरफ्तारीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

सारण : सरकारी योजना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दोनों अभियुक्त गिरफ्तार, 53 लाख नकद व आभूषण बरामद

सारण/जलालपुर,25जुलाई(के.स.)। सरकारी योजनाओं के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले अंतरजिला गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। जलालपुर थाना पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में दोनों अभियुक्त भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही कुल 53.30 लाख रुपये नकद, 808.31 ग्राम सोना, 1060.10 ग्राम चांदी, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

मामला कैसे खुला?

दिनांक 24 जुलाई 2025 को जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलालपुर में सूचना मिली कि दो व्यक्ति खुद को एन.जी.ओ. का सदस्य बताकर महिलाओं को इंदिरा आवास और लोन पास कराने के नाम पर फोटो खींचने के बहाने जेवर उतरवा रहे हैं
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुकेश कुमार और राकेश कुमार, दोनों सगे भाई, खुद को एन.जी.ओ. से जुड़ा बताकर गरीब महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लालच देकर उनके गहने उतरवाते और मौका पाकर फरार हो जाते थे। यह गिरोह अब तक कई थाना क्षेत्रों में ठगी और जालसाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

शामिल कांड:

गिरफ्तार अभियुक्तों की संलिप्तता निम्नलिखित मामलों में पाई गई है:

  • जलालपुर थाना कांड सं०–67/25, 101/25
  • अवतारनगर थाना कांड सं०–130/25
  • मढ़ौरा थाना कांड सं०–489/25
  • गड़खा थाना कांड सं०–411/25
  • पुनपुन थाना कांड सं०–41/23
  • दरियापुर थाना कांड सं०–471/21

(अन्य मामलों का इतिहास भी खंगाला जा रहा है।)

बरामदगी:

  • स्वर्ण आभूषण: 808.31 ग्राम
  • चांदी के आभूषण: 1060.10 ग्राम
  • नगद राशि: ₹53,30,000/-
  • मोटरसाइकिल: 1
  • मोबाइल फोन: 1

कानूनी कार्रवाई:

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि बरामद संपत्ति को BNSS की धारा 107 के तहत अपराधिक कृत्य से अर्जित अवैध संपत्ति माना गया है। न्यायालय से संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से शीघ्र कठोरतम सजा दिलाने का अनुरोध न्यायालय से किया जा रहा है।

विशेष टीम को मिलेगा पुरस्कार

इस पूरे ऑपरेशन में शामिल SIT की विशेष टीम — अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष जलालपुर, अन्य थाना कर्मी एवं जिला आसूचना इकाई (सारण) — को पुलिस अधीक्षक स्तर से पुरस्कृत किया जाएगा।

पुलिस की अपील:

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने आमजन, विशेषकर महिलाओं से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी व्यक्ति या संस्था के झांसे में न आएं। कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत 112 डायल करें या स्थानीय थाने को सूचित करें
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button