अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना से रोसड़ा जा रही दरबार रथ अगमकुआं के धनुकी गांव के पास 30 फीट गड्ढे में पलट गई,जिसमें 03 लोगों की मौत,औैर करीब 17 लोग घायल…

पटना से बहुत बड़ी खबर आ रही है कि रोसड़ा जा रही एक यात्री बस पटना के अगमकुआं थानाक्षेत्र के धनुकी गांव के पास 30 फीट गड्ढे में पलट गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई औैर करीब 17 लोग घायल हो गए हैं।सभी घायलों को पीएमसीएच और एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है,जिसमें सात लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बस का नाम दरबार रथ है,जिसका नंबर BR-31P 4879 

मृतकों के नाम हैं:-

  • मोहम्मद अयूब,65 वर्ष, पीलीभीत उत्तर प्रदेशजय
  • श्री पासवान,30 वर्ष, सीता श्री पासवान,महेश सिंघिया निवासी समस्तीपुर।
  • कन्हैया झा 35,कलौंजी दरभंगा,पिता चंद किशोर झा।

बताया गया है।डीएम ने कहा कि सभी मृतक के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।घटना शुक्रवार की दोपहर 12 बजे की है।बस पटना से सुबह 11:30 बजे खुली थी।आधे घंटे के बाद यह बाईपास होते गांधी सेतु की ओर जा रही थी।इसी बीच धनुकी मोड़ के पास बस अनियंत्रित हो गई।सड़क से गुजर रहे तीन लोगों को रौंदते हुए बस सड़क से नीचे 30 फीट गड्ढे में जा गिरी।बताया जा रहा है कि बस जहां पलटी वहां पास में ही बिजली का खंभा था जो बस की टक्कर से गिर गया जिसके कारण पूरी सड़क जाम हो गई।घटना के बाद से गांधी सेतु जाने वाली सड़क पर जाम लग गया है।पुलिस को घटना का वीडियो फुटेज मिल गया है, जिसमें बस दो लोगों को रौंदती हुई गांधी सेतु की रेलिंग को तोड़ती हुई गड़्ढे में गिरती दिख रही है।जानकारी के मुताबिक पटना से रोसड़ा के लिए मीठापुर बस स्टैंड से बस खुली और रास्ते में ही पलट गई।बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।धनुकी मोड़ के पास से बस ने जैसे ही टर्न लिया बस की गति तेज होने के कारण ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस सड़क के किनारे से 30 फीट गड्ढे में जा गिरी जिसमें घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।कहा जा रहा है कि बस सड़क पर चल रहे दो लोगों को कुचलती हुई पलट गई।दो लोगों की वहीं मौत हो गई वहीं बस में बैठे एक की मौत हो हादसे में हो गई।घायलों की स्थिति भी गंभीर बतायी जा रही है।मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।बस के ऊपर भी यात्री बैठे थे और बस असंतुलित हुई तो ऊपर बैठे यात्री उछलते हुए खाई में जा गिरे।बस पहले बिजली की पोल से टकराई अगर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आती तो बड़ा हादसा हो सकता था।पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।बस हादसे के बाद से अगमकुआं इलाके में मेन लाइन से बिजली सप्लाई ठप हो गई है।बिजली की सप्लाईअब शनिवार सुबह तक सामान्य होने की उम्मीद है।एनडीआरएफ की टीम ने भी घटनास्थल और अस्पताल का जायजा लिया।स्थानीय लोगों ने बस से घायल लोगों को निकाला, मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी पहुंच चुकी है।टीम ने घायलों को पीएमसीएच और एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है।स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव में लगी है। बस को निकालने के लिए क्रेन मंगवाया गया है।पटना के एसएसपी मनु महाराज भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।घायलों ने बताया है कि बस जब बस स्टैंड से खुली उसी वक्त ड्राइवर ने क्लच में खराबी की शिकायत की थी लेकिन किसी ने उसपर ध्यान नहीं दिया और बस में यात्रियों को बैठाकर रवाना कर दिया।बस की स्थिति काफी खराब थी और जर्जर स्थिति में ही चलाई जारही थी।मनु महाराज ने कहाकि बस कैसे इतने गहरे गड्ढे में गिरी इसकी जांच की जाएगी।यह अनुसंधान का विषय है।घटना स्थल पर लगे CCTV फुटेज से इसकी जांच की जाएगी।लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक बस की गति तेज थी और बस कईबार पलटी खाती हुई गहरे गड्ढे में जा गिरी।बस पहले बिजली की पोल से टकरायी थी जिससे पोल में लगे तार भी टूट गए हैं।पोल गिर गया है।कहा जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस पलट गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button