पटना : सुशांत केश के लिए बिहार सरकार गम्भीर:-संजय

पटना/श्रीधर पाण्डे, बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे सुशांत सिंह राजपूत का यूँ ही लोगो के बीच से चले जाना हर एक भारतीय, दुनिया के कोने में रहने वाले उनके फैंस के लिए यह विश्वास ही नहीं हो रहा हैं कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन सच यही हैं कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहे।उनकी मौत के बाद ही उनके प्रशंसकों एवं संविधान में आस्था रखने वाले लोगो ने उनकी मौत की जाँच के लिए सीबीआई से मांग कर रहे हैं लेकिन 45 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी महाराष्ट्र पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँची और न ही मुम्बई सरकार ने इस केश को सीबीआई को सौपा।दीगर बात यह हैं कि आज मीडिया से बात करते हुए युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सुशांत का इस तरह हम लोगो के बीच से चले जाना काफी दुःखद घटना हैं।उनकी मौत का रहस्य जानने के लिए हर एक व्यक्ति उत्सुक हैं क्योकि एक जिंदा दिल एवं संघर्ष के दम पर बुलंदियों पर पहुँचे सुशांत आत्महत्या जैसे कठोर कदम नहीं उठा सकते, उनके मौत के पीछे की वजह क्या हैं, आखिर किन मजबूरियों में यह कदम उठाना पड़ा या कहीं प्लान मर्डर तो नहीं हैं यह जाँच का विषय हैं इसलिए इस केश को सीबीआई को देने के लिए देश मे एक मुहिम चल रहा हैं लेकिन महाराष्ट्र सरकार में शामिल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस इस केश में ओछी राजनीति कर रही जो कि बिल्कुल गलत हैं।अभी कुछ दिन पहले ही सुशांत के पिता ने सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती एवं उनके परिवार पर पटना के राजीवनगर थाने में एक एफआईआर दर्ज किया जिसकी जाँच करने के लिए बिहार पुलिस मुम्बई में एक सप्ताह से पहुँची हुई हैं लेकिन उनके साथ बेहद शर्मनाक एवं अमानवीय व्यवहार काफी निंदनीय हैं।इसी सिलसिले में बिहार सरकार ने इस केश की मॉनिटरिंग के लिए आईपीएस विनय तिवारी को भी मुम्बई भेजा हैं लेकिन उनके साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं किया गया हैं जो देश की जनता देख रही हैं कि मुम्बईया सरकार एवं वहाँ की पुलिस किस तरह से इस केश को प्रभावित कर रही हैं।मैं मुंबई सरकार को बताना चाहता हूँ कि मुम्बई भारत से अलग का हिस्सा नहीं हैं यहाँ भी भारतीय संविधान के तहत ही कार्य होता हैं और जाँच में जो कोई भी दोषी हो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा साथ ही जाँच को प्रभावित करने वाले पर भी करवाई तय हैं।संजय ने आगे बताया कि बिहार में भी कांग्रेस, राजद, एनसीपी के नेताओ को चाहिए कि वह अपने आलाकमान से बात करके बिहार के लोगो सहित देश एवं दुनिया के तमाम फैंस की भावनाओ से अवगत कराना चाहिए अन्यथा इनका भी पुरजोर विरोध होगा।संजय कुमार ने कहा कि इस केश के लिए बिहार सरकार पूरी तरह गम्भीर हैं।सुशांत के परिजनों को भी ततपरता दिखाने की जरूरत हैं कि इस मामले को सीबीआई को सौप दी जाए और अब जांच में अनियमितता देखते हुए लगता हैं कि सीबीआई ही इस केश को दूध का दूध एवं पानी अलग कर सुशांत के मौत का रहस्य लोगो के बीच ला सकती हैं।बिहार सरकार को सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए वरना हर एक बिहारी इसका विरोध करेगा।