ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण के कारण गांधी मैदान में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम अत्यंत गरिमापूर्ण रूप से मनाया जाएगा:-संजय अग्रवाल

पटना/त्रिलोकीनाथ प्रसाद, प्रमंडलीय आयुक्त, संजय कुमार अग्रवाल ने स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त, पटना एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग की गई।इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण के कारण गांधी मैदान में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम अत्यंत गरिमापूर्ण रूप से मनाया जाएगा।उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेनेवाले सभी लोगों को मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने तथा 2 गज की सामाजिक दूरी कायम रखने का निर्देश दिया है।स्वाधीनता दिवस समारोह के सफल एवं सुचारू आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु गांधी मैदान के भीतर एवं बाहर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।इन अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग अधिकारीद्वय द्वारा किया गया।बैठक में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने अपने निर्धारित स्थल पर ससमय हाजिर होने एवं प्रदत्त दायित्व का जिम्मेदारी से निष्पादन करने का निर्देश दिया।उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था के संधारण में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने को कहा।उन्होंने गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों एवं परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा विधि व्यवस्था की सशक्त एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए प्रवेश द्वार पर तैनात दंडाधिकारी को सतर्क एवं सजग रहने तथा बिना मास्क के व्यक्ति का प्रवेश नहीं होने देने अथवा वैसे व्यक्ति को मास्क उपलब्ध कराकर ही प्रवेश कराने को कहा।उन्होंने गेट पर सुरक्षा पास के आधार पर ही इंट्री देने तथा वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थलों पर कराने का निर्देश दिया।बैठक में अवगत कराया गया कि आमंत्रित व्यक्तियों के मैदान में प्रवेश के लिए तीन अलग-अलग प्रवेश द्वार रखा गया है तथा इन तीनों प्रवेश द्वारों को अलग-अलग घेरा में रखा गया है।अतिथिगण एग्जीबिशन रोड के सामने मुख्य द्वार संख्या 10 से प्रवेश करेंगे और बीच के गेट से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेंगे और इनकी गाड़ियों की पार्किंग इसी प्रवेश द्वार के दाहिने और जाकर होगी एवं विशिष्ट अतिथि के पास युक्त वाहन एलिवेशन रोड के सामने दक्षिणी मुख्य द्वार संख्या 10 से प्रवेश करेंगे और बीच के गेट से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेंगे और उनकी गाड़ियों की पार्किंग इस प्रवेश द्वार के बाएं पश्चिम ओर जाकर होगी।प्रेस एवं मीडिया कार्डधारक के पासयुक्त वाहन गेट संख्या 9 से गांधी मैदान में प्रवेश करेंगे एवं निर्धारित स्थान पर जाएंगे।गांधी मैदान में निम्न कंपनियां परेड में शामिल होंगे।

सीआरपीएफ, एसएसबी पुरुष, एसटीएफ, बीएमपी पुरुष, बीएमपी महिला, जिला सशस्त्र बल पुरुष, जिला सशस्त्र बल महिला, गृह रक्षा वाहिनी शहरी, गृह रक्षा वाहिनी ग्रामीण, स्वाण दस्ता, फायर ब्रिगेड शामिल है।बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री डी अमरकेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री विनय तिवारी, श्री जितेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री निर्मल कुमार, अपर समाहर्ता विशेष अभियोजक श्री रंजीत कुमार सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button