पटना : आईपीएस कुंदन कृष्णन पर हो सकता है विभागीय करवाई…

पटना : 1994 बैच के दबंग एवं अपराधियो पर नकेल कसने वाले राजधानी पटना के अपराधियों के आतंक को मिटाने वाले एनकाउंटर के लिए लोकप्रिय रहे कुंदन कृष्णन इन दिनों बिहार पुलिस मुख्यालय मे एडीजी हेडक्वॉर्टर के पद पर तैनात है ऐसा माना जाता है कि कुंदन कृष्णन का पुलिस महकमे एवं राजनीतिक गलियारे मे मजबूत पकड़ है या कहे कि मुख्यमंत्री के खासम खास है गत दिनों सम्पन हुए 16वी लोकसभा चुनाव 2019 मे कुंदन कृष्णन मुंगेर लोकसभा क्षेत्र मे दो उमीदवारों के काफी लोकप्रिय रहे दोनों उमीदवार एक ही बिरादरी के थे।एक का पैरवीकार मुख्यमंत्री स्वयं थे, तो दूसरे का कुंदन कृष्णन सीएम और आईपीएस एक ही जिले के और एक ही बिरादरी के है।इस चुनाव मे एक उमीदवार ने अपना राजनीतिक औकात बतायी तो एक ने प्रसासनिक. लोकसभा के जंग मे जीत तो मुख्यमंत्री के उमीदवार की हो गयी पर दूसरे उमीदवार का चहेता सरकार एव पुलिस मुख्यालय का टारगेट पर है।नाम नही छापने के सर्त पर बिस्वास्य सूत्र बताते है कि राजनितिक प्रसासनिक जंग मे करोड़ो रूपये का खेल हुआ है और यह जीत रुपये के दम पर सुनिश्चित हुई है।इसी कड़ी के कारण कुंदन कृष्णन राजनितिक के शिकार हो सकते है और उन पर विभागीय करवाई हो सकता है।चुनाव जितने के लिये उमीदवार बलि एव काला जादू का भी इस्तमाल दूसरे प्रदेश के बहुचर्चित मंदिर मे किया गया है इस जादू टोना के गिरफ्त मे आईपीएस कुंदन कृष्णन भी हो सकते है और उन पर विभागीय कारवाई हो सकती है यह किसी पंडित कि भविष्यवाणी नही बल की यह राजनितिक के बंद कमरे के सुगबुगाहट का अंश है।
रिपोर्ट-सौरभ पांडेय