देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नीतीश के महिला अधिकारी को कुपोषण का मतलब नही पता:-डा० जावेद

किशनगंज विधायक डाॅ० जावेद ने बीडीओ को जमकर फटकार लगाई।विधायक ने सभी अधिकारीयों की जमकर क्लास ली।

किशनगंज जिला के पोठिया प्रखंड में कांग्रेस विधायक डाॅ जावेद आजाद ने पोठिया प्रखंड अंतर्गत समीक्षा बैठक में अधिकारीयों की लगाई क्लास पोठिया प्रखंड कार्यालय में अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए डाॅ० जावेद ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारीयों को सो काॅज करते हुए बैठक में सीडीपीओ के ओर से बैठी महिला पर्यवेक्षीका नीतू कुमारी को जब विधायक ने कुपोषण का मतलब पुछा ? तो जवाब नही दे पाई।बताते चले की किशनगंज विधायक डाॅ० जावेद ने बीडीओ को जमकर फटकार लगाई।विधायक ने सभी अधिकारीयों की जमकर क्लास ली।बैठक में बीडीओ ‘सीओ ‘थाना प्रभारी ‘प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष मास्टर इनामुल ‘पोठिया के पुर्व अध्यक्ष जहांगीर आलम ‘बदरूल आलम ‘विधायक प्रतिनिधि प्रवेज रजा “सहित बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!