प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मौजाबाड़ी में नव निर्मित अल्पसंख्यक आवासीय विधालय में नये व पुरानी कमेटी को साल व माला पहनाकर जोड़दार तरीके से किया गया स्वागत।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डेरामारी-मौजाबाड़ी नव निर्मित अल्पसंख्यक आवासीय विधालय के प्रांगण में अंजुमन इस्लामिया वक्फ सं. 1257 के नई कमेटी की एक बैठक अंजुमन इस्लामिया वक्फ स्टेट के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री नौशाद आलम पूर्व मंत्री सह-पूर्व विधायक ठाकुरगंज सह जिलाध्यक्ष जदयू किशनगंज के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में पूरानी कमेटी में हर्ष उल्लास के साथ नई कमेटी को कार्यभार सौप दिया। नये कमेटी और पूरानी कमेटी को शाल और माला पहनाकर जोड़दार तरीके स्वागत किया गया।नई कमेटी इस प्रकार है :

  • 1. नौशाद आलम-पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष किशनगंज।
  • 2. मुजाहिद आलम-जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन-सचिव
  • 3. कारी मशकूर अहमद-उपाधयक्ष
    4. मो शफीकुर रहमान-संयुक्त सचिव
    5. अंजार आलम-कैशियर
    6. एकबाल अहमद-सदस्य
    7. इंतशार आलम-सदस्य
    8. कमाल अहमद-सदस्य

उपस्थिति-प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, जिला सचिव औकाफ कमेटी, पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, पूरानी कमेटी सदर समसुज्जमा उर्फ पप्पु, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, पूरानी सचिव अकरम नूरी, डां. एस रहमान, समिति हेमचरण, मुखिया मुख्तार आलम, दानिश इकबाल, रियाज आलम, मोजीबुर रहमान व अन्य मौजूद रहे। पूर्व विधायक श्री आलम ने बताया कि आज इस बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव लिया गया जो इस प्रकार है-सेन्ट्रल कौनसिल नई दिल्ली के 5 करोड़ की लागत से बनने वाले पार्क के लिए 1 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया जाय। कुतुबगंज हाट में अंजुमन इस्लामिया के जमीन पर बनने वाले जी+3 बहुउद्देश्यीय निर्माण कार्य के भवन के चारो ओर चहारदीवारी निर्माण। बहुउद्देश्यीय भवन के चारो ओर सिर्फ 600 फीट बाउंड्री का प्रोविजन अंजुमन इस्लामिया वक्फ नं. 1257 शेष बची भूमि की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी निर्माण। अल्पसंख्यक आवासीय विधालय डेरामारी मौजाबाड़ी पी डब्ल्यू डी सड़क के किनारे से पानी निकासी हेतु नाले के निर्माण का प्रस्ताव लिया गया। उक्त जानकारी जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने लाइन मस्जिद स्तिथ आवास पर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!