अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नालंदा में पत्रकार के बेटे की निर्मम हत्या, मारने से पहले फोड़ दीं आंखें

डीआईजी राजेश कुमार पहुंचे हरनौत के हसनपुर गांव।उच्चस्तरीय टीम कर रही है जांच।बीती संध्या पत्रकार पुत्र की हुई थीं हत्या मामले में चल रही जाँच…नालंदा हरनौत थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में बदमाशों ने दैनिक अखबार के पत्रकार आशुतोष कुमार आर्य के 15 वर्षीय पुत्र की आंख फोड़कर हत्या कर दी।उनका पुत्र अश्विनी कुमार उर्फ चुन्नू गांव में दादी के साथ रहता था। जबकि पिता अपनी पत्नी व बेटी के साथ हरनौत मेें किराए के मकान में रहते थे।रविवार को चुन्नू खेलने के लिए घर से निकला था।देर शाम तक जब नहीं लौटा तो दादी ने खोजबीन शुरू की।थोड़ी देर बाद गांव के उत्तर तालाब के किनारे से शव बरामद किया गया।उसकी आंखें फूटी हुई थीं।आशंका है कि उसे सुनियोजित ढंग से मारा गया है।बदहवास माता-पिता कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं।चुन्नू आशुतोष कुमार का इकलौता बेटा था।उनकी तीन बेटियां हैं।दो की शादी हो चुकी है।तीसरी की शादी 15 मई को होने वाली थी।घर में शादी की तैयारियां चल रही थी।खुशी का माहौल था।वारदात के बाद घर में मातम पसर गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।कहा जा रहा है कि चुन्नू की दोनों आंखें फोड़ने के बाद हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया था।सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!