अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
नालंदा : मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल…

एकंगरसराय नालन्दा कोशियावा पंचायत के लोदीपुर गाँव मे शनिवार को अहले सुबह में गाँव के कुछ बदमाशों ने मो०काशिम को लाठी डंडे व धारदार तेज हथियार से हमला कर दिया, जिसमें मो० काशिम गम्भीर रूप से जख्मी हो गये है।जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।पीड़ित मोo काशिम ने बताया कि सब्जी लेकर गाँव मे जा रहे थे कि गाँव के ही दबंग लोगो ने लाठी डंडे व धारदार तेज हथियार से मारपीट कर जख्मी कर दिया।बीच बचाव करने आये परिजनों के साथ भी अभद्र व्यवहार व मारपीट की गई है।इस सम्बंध में एकंगरसराय थाने में गाँव के ही कई लोगो के विरुद्ध आवेदन दी है।पुलिस ने इस घटना को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-सोनू यादव