किशनगंज के डुमरिया भट्ठा मोहल्ले से सोशल मीडिया का साइड इफैक्ट देखने को मिला है।पांचवी कक्षा के दो छात्रों ने साढ़े चार वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनी मामला प्रकाश में आया है।दिल को दह्ला देनेवाली तस्वीर उस वक्त की है,जब एक माँ ने अपने लाडली को घर में न पाकर खोजबीन शुरू किया तो अपनी बच्ची के साथ-साथ दोनों स्कूली छात्र को अपने ही बाथरूम में रंगे हाथों पकड़ लिया लेकिन दोनों छात्र चकमा देकर मौके से फरार हो गया।जब इसकी शिकायत पीड़िता की माँ ने आरोपी दोनों बच्चों के परिजनों से किया तो फिर क्या था।उल्टे चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत सामने आया और मामले को गलत ठहराकर आरोपी बच्चे के परिजनों ने डरा-धमका कर उल्टे ही उस दुखिया माँ की जमकर पिटाई कर दी बाद में पीड़िता के माँ ने महिला थाने में दोनों आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी और पुलिस ने मामले पर त्वरित करवाई करते हुए दोनों आरोपी नावालिग़ स्कूली छात्र और उसके माता पिता को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी छात्र ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपने भैया के मोबाइल में व्हाट्स ऐप पर अश्लील वीडियो खुद देखा और अपने दोस्त को भी दिखाया जिसे देखकर दोनों छात्र विचलित हो उठा और दुष्कर्म की इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया।
खास बात ये है कि पीड़ित बच्ची के घर से कुछ ही दूरी पर दोनों आरोपी छात्र रहता है।आरोपी दोनों दोस्त शहर के दो प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कुल के पांचवी क्लास का छात्र है।बच्ची की माँ ने पुलिस से न्याय के लिए गुहार लगायी है साथ ही उनका कहना है की आरोपी बच्चे के परिजन दबंग है।और उसे मामले को दबाने का दबाव भी दे रहा था और उसकी बुरी तरह से पिटाई भी कर दिया साथ ही धमकी भी मिला की अगर मामला पुलिस तक पंहुचा तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे।पुलिस अधीक्षक ने बताया की पीड़िता के परिजन के आवेदन पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्जकर लिया गया है।दोनों आरोपी बच्चे के साथ साथ उसके माता पिता को भी हिरासत में लिया गया है।जिन्होंने पीड़िता के माँ की पिटाई कर दिया था।पुलिस अधीक्षक के अनुसार 48 घंटे के अन्दर मामले का आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित करने का दावा किया है ताकि जल्द जल्द से पीड़ित बच्ची को न्याय मिले।मौकेपर एसपी राजीव मिश्र,एसडीपीओ कामिनी बाला आदि भी फौरन महिला थाना जा पहुंचे और मामले की जांच करने में जुट गए।इस दौरान उन्होंने घटनास्थल की भी बारीकी से जांच की।