भारतीय मूल के 2 ब्रिटिश सिटिजंस को एअर इंडिया की एक एयर होस्टेस को हैरेस करने के आरोप में अरेस्ट किया गया। लंदन से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के प्लेन में जब यह घटना हुई, उस वक्त दोनों ब्रिटिश नेशनल नशे में थे।न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया, बाद में उन्हें जमानत मिल गई। दोनों आरोपी रियल एस्टेट एजेंट हैं। एअर इंडिया ने एक बयान जारी कर घटना की निंदा की है। कहा, हम भी इस मामले में आखिर तक जांच करेंगे।हमारी पैसेंजर्स से यह अपील है कि वे फ्लाइट में हमारी सर्विस का इस्तेमाल करते हुए नैतिकता (एथिक्स) का पालन करें। डीसीपी (एयरपोर्ट) संजय भाटिया ने बताया, आरोपियों की पहचान जसपाल सिंह (35) और चरणदीप खैरा (36) के तौर पर हुई है। दोनों जयपुर में एक मैरिज सेरेमनी में शामिल होने के लिए लंदन से यहां आए थे।दोनों का टेस्ट कराया गया तो उनके नशे में होने की बात पता चली। पुलिस ने बताया कि 29 मार्च को उड़ान के दौरान आरोपियों ने विक्टिम एयर होस्टेस (28) से खाने का कुछ सामान मंगाया जिसे लाने में देरी होने से दोनों नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने एयर होस्टेस पर भद्दी टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। प्लेन उतरने के बाद क्रू मेंबर्स ने सिक्युरिटी एजेंसीज को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद केस दर्ज किया गया।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 193
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!