ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नवादा : जल जीवन हरियाली अभियान अन्तर्गत सीएम ने किया वारिसलीगंज प्रखंड के अफसढ़ पंचायत में अफसढ़ पोखर का जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन..

नवादा/राजीव नयण, दिनांक 10.08.2020 को लघु संसाधन विभाग, बिहार पटना के तत्वाधान में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल जीवन हरियाली अभियान अन्तर्गत वारिसलीगंज प्रखंड के अफसढ़ पंचायत में अफसढ़ पोखर का जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया गया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को प्रभारी जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा अफसढ़ पोखर के विशिष्टियों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया गया कि इस पोखर की लम्बाई 1170 मीटर, चौड़ाई 195 मीटर, लगभग 3.3 मीटर की गहराई में खुदाई कार्य कराया गया है।यह योजना 7.68 करोड़ का है।इस तालाब का जल संग्रह क्षमता 6 लाख 75 हजार घन मीटर है।इस योजना से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से तीन पंचायत के (अफसढ़, पार्वती एवं शाहपुर) लगभग 1 लाख 60 हजार ग्रामीण लाभान्वित होंगे।इस योजना के कार्य पूर्ण होने पर आस-पास के ग्रामीण काफी उत्साहित एवं खुश हैं एवं इस तरह के और योजनाओं की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।पोखर के चारों ओर बृक्षारोपण भी किया गया है।भविष्य में इस पोखर को सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जायेगा।इस पोखर के निर्माण से आस-पास के इलाकों में जल स्तर में बृद्धि हुई है।इस अवसर पर माननीय विधायक वारिसलीगंज श्रीमती अरूणा देवी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, ओएसडी प्रशान्त अभिषेक, निदेशक सामाजिक सुरक्षा प्रियंका सिंहा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला परिषद सदस्य अंजनी कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष वारिसलीगंज गौतम कुमार, प्रमुख रबी देवी, मुखिया राजकुमार सिंह, सरपंच रामवरन सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी वारिसलीगंज के साथ-साथ अन्य ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button