अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में मिले भारी मात्रा में IED विस्फोटक और हथियार…

सर्च के दौरान ढेलकाही पहाड़ी से दो किलो का एक आइइडी बम, एक बंदूक, तीन नक्सली वर्दी, बेल्ट और विस्फोटक तार बरामद किया गया है।जितनी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं उससे साफ-साफ कहा जा सकता है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।

एसएसबी 29वीं बटालियन ने की कारवाई…

बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्‍सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई।औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना के केलकही पहाड़ी से पुलिस ने मंगलवार को शक्तिशाली आईईडी बम, राइफल, कोडेक्स वायर, वर्दी एवं अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता सर्च आपरेशन के दौरान मिली है।एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से पहाड़ पर एकत्रित हुए थे।एसएसबी 29वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली की पहाड़ी के समीप नक्सलियों का हथियार छुपा कर रखा हुआ है।सूचना के आधार पर टीम सर्च अभियान में लग गयी।इस दौरान खोजी कुत्ते का सहारा भी लिया गया।सर्च के दौरान ढेलकाही पहाड़ी से दो किलो का एक आइइडी बम, एक बंदूक, तीन नक्सली वर्दी, बेल्ट और विस्फोटक तार बरामद किया गया है।उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने बम रखा था और वो फिराक में थे कि कब हमला किया जाए।नक्सलियों के मंसूबे पुलिस ने नाकाम कर दिया है।आपको बताते चले की जितनी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं उससे साफ-साफ कहा जा सकता है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।दरअसल मिल रही जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की इस प्लानिंग की भनक पहले ही एसएसबी को मिल चुकी थी।इसी लीड को फॉलो करते हुए इस अभियान को चलाया गया फिलहाल सभी विस्फोटकों को जब्त कर लिया गया है।इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन को अभी जारी रखा गया है।किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है।जैसा की एसएसबी की ओर से बताया गया है कि नक्सलियों के टारगेट पर गश्ती करने वाले पुलिस जवान थे, इसी को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!