नोटबंदी के बाद बदले माहौल को बड़ा अवसर मान दो हजार व पांच सौ के नए जाली नोट छापकर पैसा कमाने वाले दो लोगों को जिला दक्षिणी पश्चिमी वाहन चोरी निरोधक दस्ता (एएटीएस) ने गिरफ्तार किया है।पुलिस को आरोपियों के पास से लाखों रुपये के जाली नोट की खेप के साथ-साथ नोट छापने वाले उपकरण भी मिले हैं।आरोपियों की पहचान मोहन गार्डन निवासी आशीष उर्फ केजू व धर्मपुरा निवासी कृष्ण भारद्वाज के रूप में हुई है।आशीष मूलरूप से आगरा का रहनेवाला है।पांच महीने पहले इसने नारनौल में अगरबत्ती का कारोबार शुरू किया था,जहां उसे घाटा हुआ था।दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 9 जनवरी को सूचना मिली कि आरोपी बिंदापुर इलाके में नकली नोट की खेप लेकर आनेवाले हैं।एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख व इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।आरोपियों के पास से छह लाख दस हजार पांच सौ रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। सभी नोट दो हजार व पांच सौ रुपये के थे।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 149
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!