District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहादुरगंज : चाचा ने भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी चाचा को चार घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बहादुरगंज थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बच्ची के साथ अपने ही चाचा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।जिसका ईलाज प्राईवेट नर्सिंग होम किशनगंज में चल रहा है। सूचना पर महिला थाना किशनगंज द्वारा शीघ्र पहुॅचकर पीड़िता से पूछताछ किया की गई। बच्ची ने बताया कि वह कक्षा चार की छात्रा हैं। गुरुवार की रात्रि में उसके अपने चाचा के द्वारा जबरन दुष्कर्म किया गया। जब रात्रि में ही उसकी हालत खराब होने लगी तो उनके परिजनों द्वारा किशनगंज के प्राईवेट नर्सिंग होम में ईलाज हेतु लाया गया। जिसे बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा तौहिद आलम को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर किशनगंज महिला थाना कांड संख्या 45/22 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उक्त कांड का स्पीडी ट्रायल कराते हुए आरोपी को सख्त सजा दिलायी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!