अपराधगिरफ्तारीझारखण्डपुलिसराज्य

छतरपुर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार, खून से सने टांगी भी किया बरामद

नवेंदु मिश्र

छतरपुर – छत्तरपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रुद निवासी नरेश भुइयां (उम्र 35 वर्ष, पिता – कुलदीप भुइयां) द्वारा दिनांक 18.04.2025 को अपने छोटे भाई कृष्ण भुइयां उर्फ कईला की हत्या से संबंधित एक आवेदन थाना छत्तरपुर में दर्ज कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छत्तरपुर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।
छापामारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी सहायता के आधार पर हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के क्रम में हत्या में प्रयुक्त टांगी एवं खून लगे कपड़े भी बरामद किए गए।
पूछताछ के दौरान मुख्य अभियुक्त ने बताया कि उसने मृतक को अपनी ममेरी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था, जिसको लेकर पूर्व में उसे डाँटा और चेतावनी भी दी थी। दिनांक 17.04.2025 को अभियुक्त, मृतक एवं अन्य दो व्यक्ति साथ बैठकर ताश खेल रहे थे, जिसमें मृतक ने अभियुक्त से ₹3300 जीत लिया। इसके बाद अभियुक्त नशे की हालत में आ गया और मृतक पर ताना मारने लगा। फिर अचानक गुस्से में आकर अभियुक्त दिलीप भुइयां ने टांगी से मृतक के सिर पर तीन बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हत्या के बाद अभियुक्त ने अपने नाना नंदेव भुइयां के साथ मिलकर शव को रात में छिपा दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. दिलीप भुइयां, उम्र 19 वर्ष, पिता – अशोक भुइयां, ग्राम – बारा, थाना – छत्तरपुर 2. नंदेव भुइयां, उम्र 65 वर्ष, ग्राम – रुद, थाना – छत्तरपुर
बरामद सामग्री
1. खून से सना टांगी
2. खून लगे कपड़े
छापामारी टीम
1. पुअनि प्रशांत प्रसाद (थाना प्रभारी, छत्तरपुर) 2. पुअनि राहुल कुमार, छत्तरपुर थाना 3. पुअनि सुशील उरांव (अनुसंधानकर्ता), छत्तरपुर थाना 4. सशस्त्र बल, थाना छत्तरपुर।
छत्तरपुर पुलिस द्वारा आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!