थानेदार के खिलाफ दूसरे दिन आमरण अनशन जारी…

हरनौत पुलिस के द्वारा पत्रकार के साथ की गई बदसलूकी एवं अमानवीय व्यवहार तथा तानाशाह थानेदार के रवैया से नाराज पत्रकार व बुद्धिजीवियों ने गुरुवार को भी धरना पर बैठे रहे।बताते चलें कि बीच बाजार स्थित श्रीराम जानकी पुरानी ठाकुरवाड़ी में 13 दिवसीय श्री श्री आत्म कल्याण विश्व शांति शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन के दौरान लगाया गया मेला में दैनिक अखबार के पीड़ित पत्रकार मुकेश कुमार को मेला ड्यूटी में लगे पांच पुलिसकर्मियों के द्वारा वहाँ आकर जबरन डंडा दिखाते हुए उठने को कहा गया था।पीड़ित पत्रकार के द्वारा परिचय बताने के बावजूद भी पुलिसकर्मियों ने कालर पकड़ते हुए मारपीट करने का कोशिश की।जिससे नाराज पत्रकार मुकेश कुमार थाना के समीप धरना पर बैठ गए।गुरुवार को पीड़ित मुकेश कुमार अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए।सभी लोग घटना में संलिप्त पुलिस व थानाध्यक्ष का निलंबन की मांग कर रहे थे।हालांकि पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक पुलिस को निलंबन कर दी गई है।वहीं आमरण अनशन कर रहे पत्रकार ने थानेदार के निलंबन पर अड़े रहे।पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक के द्वारा मोबाइल से बातचीत किया गया है।जिसमें एसपी नीलेश कुमार के द्वारा थानेदार के द्वारा गलती होने की पुष्टि भी किया गया।जिसपर पीड़ित के द्वारा कहा गया कि जब गलती है तो थानेदार पर कार्यवाई क्यों नहीं की गई।शाम होने तक आमरण अनशन पर बैठे दो दिन की भीषण गर्मी से पत्रकार की हालत खराब हो रही है।स्थानीय पीएचसी से मेडिकल टीम के द्वारा पीड़ित का जांच पड़ताल भी किया गया है।मौके पर सुनील कुमार, मुकेश कुमार, कुंदन कुमार, चन्द्र उदय कुमार, जयपाल कुमार, दिव्यसम्बल, मुकेश कुमार, मुन्ना पाण्डे, अखिलेश प्रसाद, विजय कुमार ,रवि कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।
रिपोर्ट-सोनू यादव