ब्रेकिंग न्यूज़

तीन जिले के संयुक्त अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

गिरिडीह जिले से जेपीसी संगठन के सुप्रीमो नाग जी उर्फ़ नागेश्वर गंझू को गिरफ्तार किया गया था जिसके निशान देहि पर हज़ारीबाग के कटकमदाग थानाक्षेत्र के परहरिया जंगल से छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है,और दो जेपीसी सदस्य भी गिरफ्तार किये गए और चार सदस्य भागने में सफल रहे।इनके पास से एक AK47,दो SLR,एक सेमि ऑटोमेटिक,315 रायफल एक,भारीमात्रा में गोली व अन्य सामान भी बरामद ।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!