डी.ई.ओ कृष्ण कुमार शर्मा के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के बदले उन्हें प्रोन्नति से नवाजा विभाग….
शिक्षा विभाग ने विभिन्न अनियमितताओं के आरोपी मुंगेर के जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के बदले उन्हें प्रोन्नति से नवाजा है। शर्मा को भागलपुर प्रमंडल का क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) नियुक्त किया गया है।जबकि मुंगेर के जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने कृष्ण कुमार शर्मा के ऊपर शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने के कारण विभागीय आरोप पत्र गठित कर दंडात्मक कार्रवाई की अनुशंसा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से की थी।शर्मा पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति में भी धांधली का आरोप है।मुंगेर के डीईओ रहते हुए कृष्ण कुमार शर्मा पर जो आरोप गठित है,उसके आलोक में बिहार विधान परिषद के बजट सत्र में प्रो.नवल किशोर यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग सरकार से की थी।शिक्षा मंत्री डॉ.अशोक चौधरी ने आरोपी शर्मा पर कार्रवाई करने और पूरे मामले की जांच कराने का भरोसा सदन को दिया था।मगर शिक्षा विभाग ने आरोपी डीईओ शर्मा के विरुद्ध कोई कार्रवाई करने के बदले उन्हें प्रोन्नति देकर आरडीडीई नियुक्त किया है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर