किशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : महागठबन्धन के सभी लोग दुष्प्रचार करने वालों पर रखें कड़ी नज़र : बुलन्द अख्तर हाशमी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जिस उंचाई पर पहुंचाया है वह बिहारियों के लिए गर्व की बात है।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता बुलंद अख्तर हाशमी ने यहाँ चंद पत्रकारों से हुई खास बात चीत के दौरान कहा कि जब से बिहार में महागठबन्धन की सरकार बनी है तब से कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा है और वैसे लोग तथ्यहीन दुष्प्रचार करने का प्रयास में लगे हैं मगर वैसे लोगों पर हमारी गहरी नज़र है। यदि कोई झुठा तथ्यहीन दुष्प्रचार करेगा तो उसे बख्शा नहीं जायेगा और उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई की ओर हम लोग आगे बढ़ेंगे। बुलंद अख्तर हाशमी ने महागठबन्धन में शामिल सभी पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील किया है की दुष्प्रचार करने का प्रयास करने वाले वैसे लोगों पर नज़र रखें। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने न्याय के साथ विकास करके बिहार को जिस उंचाई पर पहुंचाया है वह तमाम बिहारियों के लिए गर्व की बात है। आज नितीश कुमार के उन कामों की पुरे देश व दुनिया में चर्चा हो रही है। बुलंद अख्तर हाशमी ने ज़ोर देकर कहा कि एक नेता आने वाले चूनाव की चिन्ता करता है लेकिन एक महान पुरुष आने वाली नस्लों की चिन्ता करता है और नीतीश कुमार की चिन्ता हमेशा इस बात की रहती है कि आने वाली नस्लों की बेहतरी के लिए काम किया जाय लिहाज़ा नितीश कुमार एक महान पुरुष हैं जिनके कार्यों को सदियों याद रखा जाएगा। हाश्मी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार को जो विकास की दिशा दी है वह एतिहासिक है और बिहार के लिए सम्मान की बात है। और देश के लिए एक संदेश है कि अगर नितीश कुमार प्रधानमंत्री बन गये तो पुरा देश विकास के पथ पर अग्रसर हो जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!