डीएम की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना, सोमवार, दिनांक 30.05.2022: जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। इस बैठक में अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कृत कार्रवाई, राजस्व संग्रहण एवं वाहनों का अधिहरण, सर्वेक्षण प्रतिवेदन, जिला अंतर्गत संचालित ईट-भट्ठों से स्वामित्व भुगतान, दंड मद में राजस्व संग्रहण सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल, 2022 से 29 मई, 2022 तक 81 छापामारी, 11 प्राथमिकी तथा 23 गिरफ्तारी की गई एवं 196 वाहनों को जप्त किया गया तथा जप्त वाहनों से 218.97 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 367 ईट भट्टा है जिसमें 291 संचालकों ने रॉयल्टी का भुगतान कर दिया है जबकि 76 ईट भट्टा के संचालकों ने रॉयल्टी का भुगतान नहीं किया है। डीएम डॉ सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को खनन रॉयल्टी भुगतान नहीं करने वाले संचालकों की अनुमंडलवार सूची बनाकर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
डीएम डॉ सिंह ने अवैध खनन के विरुद्ध सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला में विभिन्न थानान्तर्गत अवैध खनन तथा परिवहन के विरुद्ध गहन छापामारी करने का निर्देश दिया।
डीएम ने निर्देश दिया कि संचालित बालू घाटों पर सघन निगरानी करें, राज्यसात हेतु चिन्हित वाहनों पर कार्रवाई तेज करें तथा शून्य भुगतान वाले ईट- भट्ठों के संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करें।
वित्तीय वर्ष (2022-23) में पटना जिला अंतर्गत दंड मद में 218.97 लाख रुपए की वसूली की गई है।
पटना जिलान्तर्गत वर्तमान समय तक के-भंडारण अनुज्ञप्ति पर कुल भंडारित बालू की मात्रा एक करोड़ अड़तालिस लाख चौरासी हजार एक सौ सैंतीस घनफीट है।
डीएम डॉ सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं जिला खनन पदाधिकारी को तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी के साथ अन्य भी उपस्थित थे।