ठाकुरगंज : रसिया पंचायत में नाला निर्माण का कार्य को लेकर पंचायत समिति सदस्य ने लगाया अनियमितता बरतने का आरोप।

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत रसिया पंचायत में हो रहे विकास कार्यों पर पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार दास ने अनियमितता का आरोप लगाया है। गौरतलब हो कि रसिया पंचायत के रसिया हाट में नाला निर्माण का कार्य को लेकर अनियमितता बरतते हुए कार्य करवाने का आरोप लगाया है।वही मनरेगा अंतर्गत कराए गए सड़क में मिट्टी का कार्य को लेकर के भी ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई और पंचायत समिति सदस्य सहित ग्रामीणों ने कहा कि नहर में सड़क का मिट्टी का कार्य कराया गया
और लगातार हो रही बारिश के कारण कच्ची सड़क का कुछ अता पता नहीं है और सड़क नजर भी नहीं आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में नहर में बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं और इस बार भी वही हुआ सड़क में मिट्टी का कार्य के बाद नहर में पानी
लबालब भरा हुआ रहा जिसके कारण मनरेगा अंतर्गत कराए गए मिट्टी का कार्य भी नहर के साथ बह गई और इस सड़क में मिट्टी का कार्य हुआ है वह सड़क भी दिखाई नहीं दे रहा है। वही इसको लेकर पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार दास ने कहा कि सरकार की रुपयों का बर्बादी हो रही है। उक्त मामला उच्च स्तरीय जांच का विषय है।