ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य

ठाकुरगंज : बरचौंदी पंचायत में खंडहर में तब्दील अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बरचौंदी पंचायत वार्ड नंबर 10 में आंगनबाड़ी भवन खंडहर में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षों पूर्व बनी अधनिर्मित आंगनबाड़ी भवन खंडहर में तब्दील हो गई है अधनिर्मित आंगनबाड़ी भवन को लेकर गांव की महिलाओं तंजीना, नजरा, नवाजून, समीला, नूरबानो, मंगरेज, जहानन निशा ने बताया कि वर्षों से इसी तरह से आंगनबाड़ी केंद्र का हाल बदहाल है गांव में सेविका, सहायिका, आशा भी नहीं है। ग्रामीण महिलाओं का कहना है की वे आंगनबाड़ी से मिलने वाले लाभों से वंचित है और टीकाकरण के लिए उन्हें दूसरे के आंगनबाड़ी केंद्र में जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र का पुर्ननिर्माण और सेविका सहायिका, आशा बहाली की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!