अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : पौआखाली थाना क्षेत्र में महिला से छिनतई के बाद दहशत में है लोग

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शीशागाछी के समीप बंधन बैंक पौआखाली से ऋण की राशि निकासी कर घर जा रही महिला से ₹57000 की छिनतई कर अपराधी फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भेभड़ा निवासी महिला इशरत परवीन अपने पति शोएब आलम के साथ ऋण की राशि बंधन बैंक पौआखाली से निकासी कर घर जा रही थी कि इसी दौरान डे मार्केट सड़क पर बंधन बैंक से कुछ दूरी पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने महिला से ₹57000 की छिनतई कर फरार हो गए। छिनतई के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। मामले को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है।