ठाकुरगंज : जलजमाव की समस्या से पौआखाली बाजार वार्ड नं 09 के लोग परेशान

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली के वार्ड नंबर 9 हनुमान मंदिर के ठीक पूरब सामने में बनी सड़क पर बरसात आते ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसके कारण स्थानीय लोग काफी परेशान रहते हैं पिछले साल की तरह इस साल भी बरसात आते ही उक्त सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों के घरों में पानी घुस रहे हैं जिसके कारण लोगों के साजो सामान की भी बर्बादी हो रही है। जलजमाव की समस्या से निदान के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिसके कारण जल जमाव की समस्या से स्थानीय लोग काफी परेशान रहते हैं। वहीं पूर्व में हुए नाला निर्माण को लेकर अनूप महेश्वरी ने कहा कि नाला निर्माण सिर्फ देखने के लिए ही बनाया गया है नाला किसी काम का नहीं है नाला का ना तो साफ सफाई होता है और ना ही नाले से पानी बहता है आगे उन्होंने बताया कि जब से नाला बना है तब से जलजमाव की समस्या अधिक उत्पन्न हो गई है।