ठाकुरगंज : आंगनवाड़ी केंद्र के नाम पर सेविका लूट रही है सरकार का रुपया, आंगनवाड़ी केंद्र है बंद एलएस को नहीं है पता

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बंदरझूला पंचायत के डेरामारी आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 120 में आज यानी सोमवार को दिन के 10:30 बजे के बाद भी आंगनवाड़ी केंद्र में ना तो सेविका उपस्थित रही और ना ही सहायिका उपस्थित रही। आंगनवाड़ी केंद्र के अंदर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया। हैरानी की बात तो यह है कि आंगनवाड़ी केंद्र की जानकारी सेविका के पुत्र ने देते हुए बताया कि सेविका कहीं चली गई है और सहायिका लेट से आती है। मौके पर दौर कर आशा पति पंचम सिंह भी पहुंचे और कहने लगे कि जिसको जो करना है वह करें जिसको जो छापना है वह छापे, इन सब चीजों से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। इस संबंध में जब एलएस खैरून निशा से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई छुट्टी नहीं है और आंगनबाड़ी समय पर खुलना और बंद होना चाहिए, आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की आंगनबाड़ी सेविका आमवती ने उन्हें किसी की तरह की अनुपस्थिति की जानकारी नहीं दी है।
हैरानी की बात तो यह की सेविका आमवती ने एलएस को बिना सूचना दिए ही छुट्टी पर चली जाती है और मनमाने ढंग से आंगनबाड़ी केंद्र को चला रही। मनमाने ढंग से आंगनवाड़ी चलती है सेविका आमवती, एलएस को नहीं देती है जानकारी। बिना सूचना दिए सेविका चली जाती है छुट्टी लेने का एलएस को नहीं देती है जानकारी। सहायिका अकलीमा भी आंगनवाड़ी में नहीं रहती है मौजूद, एलएस को नहीं है जानकारी।
आंगनवाड़ी में एक भी बच्चा नहीं पाया गया उपस्थित, एलएस को नहीं है जानकारी। मनमाने ढंग से सेविका आंगनवाड़ी केंद्र की मालकिन बन कर चला रही है और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है यहां तक की सेविका छुट्टी में भी जाती हैं तो विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं है। अब देखने वाली बात यह है कि उक्त आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका पर कार्रवाई कब तक होती है अगर कार्रवाई नहीं होती है तो यह समझना उचित होगा कि इसमें विभाग भी सम्मिलित है।