टिकारी आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर श्री मती करिश्मा ने दिए कई निर्देश

गया / सुमित कुमार मिश्रा / मिली जानकारी के अनुसार पूरे विधानसभा को 34 सेक्टर में बांटा गया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में 351 बूथ हैं जिनमे इस बार मतदाताओं की संख्या और कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान रखते हुए 119 सहायक बूथ बनाये गए हैं। बैठक मे सभी सेक्टरपदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मतदान केंद्र का भौतिक निरीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर यह रिपोर्ट दें कि बूथ तक पहुंच के लिए पथ की स्थिति क्या है? साथ ही बूथ पर बुनियादी सुविधा पेयजल, शौचालय ,बिजली और मोबाइल कनेक्टिविटी आदि के लिए प्रपत्र भरकर सारी सूचनाएं एकत्र करने और उसे कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। ।साथ ही वहां के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें। इन सभी कार्यों के निरीक्षण के कार्य स्थानीय बीडीओ को दिया गया । बैठक में डीएम गया द्वारा सोमवार को लिए गए बैठक का हवाला देते हुए सभी रिपोर्ट को सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में अंतिम रूप देकर जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में चुनाव अधिकारी राजीव रंजन एसडीपीओ नागेंद्र कुमार, टिकारी बीडीओ वेदप्रकाश, कोंच बीडीओ प्रदीप चौधरी , टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ,अलीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार सहित टिकारीविधानसभा अंतर्गत सभी सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।