टिकारी मऊ थाना क्षेत्र इंग्लिशपर गांव में किसान की धारदार हथियार से हत्या..

गया/शिवचंद्र झा, टिकारी मऊ ओपी थाना क्षेत्र इंग्लिशपर गांव में रविवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने धारदर हथियार से किसान की हत्या स्थानीय निवासी 55 वर्षीय मकर यादव घटना की रात अपने घर से बाहर शो रहे थे सोमवार कि सुबह जब उनकी घरवाले के जब नींद खुली तो देखा कि मकर का शव कटा पड़ा है हत्या की खबर की गांव मोहल्ले में आग की तरह फैल गया और ग्रामीणों के भीड़ जुट गई घटना की सूचना मिलते हैं मऊ ओपी पुलिस गांव पहुंचकर तहकीकात किया।ग्रामीणों ने बताया कि मकर की बर्बरता हत्या की गई है शरीर के कई हिस्से पर प्रहार किया गया है घटना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने टिकारी कुर्था मेन मार्ग संडा पूल जाम किया और अधिकारियों से डॉग स्काट बुलाकर हत्यारों की पहचान कराने और मुआवजा की मांग करने लगे जिसके बाद टिकारी सीओ प्रकाश राम बीपीआरओ एन के वरु और थानाध्यक्ष पहुंचे।आक्रोशित जनता को समझा-बुझाकर शांत कराया गया और किसान के घरवालों को 20 हजार देने की बात कही और तथा मुखिया द्वारा 3000 रुपए देने और पुलिस द्वारा मामले की छानबीन कराने आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा लिया। जिसके बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गया भेज दिया गया।