अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिले मे बढते आपराघिक घटनाओ से लोग भयभीत….

किशनगंज जिले मे बढते आपराघिक घटनाओ से लोग भयभीत है।ताजा मामला सदर थानाक्षेत्र स्थित टाउन हॉल से सटे रेलवे ट्रैक के नजदीक का है जहा एक युवती की हत्या कर शव को अपराधियो ने नाले मे फेक दिया।जानकारी के मुताबिक युवती की उम्र लगभग तीस साल है और सलवार सुट पहने हुए है।जिसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।जिले मे यह कोई पहली घटना नही है अभी चार दिन पुर्व ही बहादुरगंज थाना क्षेत्र के नटुआपाड़ा पुल के नीचे से इसी प्रकार एक अञात युवती का शव बरामद हुआ था और अब एक और निर्भया का शव बरामद होने से स्थानीय नागरिको का कहना है कि बिहार मे दुबारा जगल राज ने अपना पैर पसार लिया है।स्थानीय महिला पार्वती देवी,सगीता कुमारी ने बताया कि जिस प्रकार से निर्ममता पुर्वक हत्यारे ने हत्या किया है ऐसे हत्यारे को बीच सड़क पर फॉसी दिया जाना चाहिए ताकि किसी की दुबारा ऐसा करने की हिम्मत ना हो। युवती के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है और गले को रेत दिया गया है।शव को देखकर सभी के रोगटे खड़े हो गए।घटना की सुचना पाकर मौके पर एसडीपीओ कामिनी बाला और थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय पँहुचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल 

भेज दिया गया।एसडीपीओ कामिनी बाला ने बताया कि प्रथम दृष्टया बलात्कार के बाद हत्या का मामला प्रतीत होता है और जल्द ही हत्यारे को गिऱफ्तार कर लिया जाऐगा।हाल के दिनो मे जिस प्रकार से जिले मे अपराधिक वारदातो की बाढ आ गई है उसके बाद लोगो का पुलिस पर से विश्वास उठता दिख रहा है इसलिए जरूरत है मामले का जल्द से जल्द उदभेदन कर अपराधियो को सजा दिलवाए जाने की ताकि लोगो का विश्वास पुलिस के प्रति बना रहे।वही शहर के मध्य में एनएच-31 पर स्थित खगड़ा ओवरब्रिज पर सुबह चार बजे चालक को गोली मारकर ऑल्टो कार लूट ली गई।दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।गंभीर रूप से घायल बेगूसराय के भदरपुर निवासी कार चालक रामनिवास सिंह को सिलीगुड़ी रेफर किया गया है।रामनिवास सिंह नई ऑल्टो गाड़ी से भाड़े के किसी सवारी को छोड़ने किशनगंज आए थे।रात में दो बजे के करीब किशनगंज पहुंचने के बाद बस स्टैंड के समीप कुछ देर रुककर वे बेगूसराय के लिए निकले।इसी बीच खगड़ा पुल पर दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी रुकवा ली।कार के रुकते ही ये चाबी छीनने का प्रयास करने लगे।रामनिवास सिंह ने जब इनका विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें पीठ में गोली मार दी और उन्हें वाहन से उतारकर नीचे फेंक दिया।इसके बाद अपराधी कार लेकर फरार हो गए।सुबह की सैर पर निकले लोगों ने रामनिवास को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया,लेकिन बाद में गंभीर होती स्थिति के कारण उन्हें सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button