अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिले में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस टीम का गठन…

सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने जिले में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर एक पुलिस टीम का गठन किया।गठित टीम ने बाइक चोरी की घटनाओं का न सिर्फ उद्भेदन किया बल्कि इसमें संलिप्त गिरोहों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। इसी क्रम में गठित टीम के द्वारा 6 बाइक सहित 4 चोरों की गिरफ्तारी की गई।एवं इनसे पूछताछ में बहुत सी बातें सामने आई है।एसपी ने बताया कि इस गिरोह में संलिप्त अन्य अपराधियों के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।26-9-18 को अमनौर मर्डर केस के 2 शूटर की गिरफ्तारी में सारण पुलिस ने अहम सफलता पाई है।एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के

पास से एक 9mm पिस्तौल, 2 मैग्जीन, 2 जिंदा गोली,एक खाली मैग्जीन तथा 1 देशी कट्टा 315 बोर की चार जिंदा गोली, 2 खाली मैग्जीन एवं घटना में प्रयुक्त बाइक की भी बरामदगी हुई है।कल एस ड्राइव के अंतर्गत सारण पुलिस ने 55 लोगो की गिरफ्तारी की जिनमे (3 मर्डर,1 डकैती,2 दहेज उत्पीड़न एवं 1 एसिड अटैक) शामिल है। साथ ही साथ 103 लीटर अंग्रेजी शराब, 28 लीटर देशी शराब,2 बालू लदे ट्रक एवं 4 बालू लदे नाव तथा 8 मोटरसाइकिल जब्त किए गए।

Riport-Shreedhar pandey

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!