जिले के 03 कोरोना पाजिटिव मरीज को कोविड अस्पताल से मिली छुट्टी, लौटा अपने घर
अरुण बर्णवाल की रिपोर्ट
कोडरमा।जिले में आज 03 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे कोविड अस्पताल से छुट्टि दे दी गयी। उन्हे अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए.बी. प्रसाद व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, कर्मियों के द्वारा षुष्प व ताली बजाकर सम्मान के साथ विदाई दी गयी। कोविड अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सभी मरीज सकुशल अपने घर लौट गये। स्वास्थ हुए सभी मरीज को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए एंबुलेंस से उनके घर तक भेजा गया। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वस्थ हुए सभी मरीजों को 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन रहने का निर्देश दिया गया और घर में हमेश मास्क लगाकर रहने की बात कही। स्वस्थ हुए मरीजों में से 2 कोडरमा व 1 जयनगर प्रखंड के हैं। सभी ने स्वास्थ्य कर्मियों का बेहतर इलाज व देखभाल के लिए आभार जताया। इस अवसर पर डॉक्टर अलफो, सिस्टर सुषमा, सिस्टर शोभा, सिस्टर बिनीता व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे।