राज्य

जिलाधिकारी के निर्देश पर कुल 10 धावा दल तथा 34 टीम द्वारा कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु मास्क चेकिंग का अभियान सतत रूप से जारी है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-इस क्रम में आज 581 लोगों से ₹16650 की जुर्माना वसूली की गई है। मास्क चेकिंग में अब तक 225650रू. की जुर्माना वसूली की गई है।

अब तक पटना सदर अनुमंडल से ₹35550 पटना साहिब अनुमंडल से ₹10550 बाढ़ अनुमंडल से ₹14450 पालीगंज अनुमंडल से ₹10100 मसौढ़ी अनुमंडल से ₹13000 जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा 127100 रु. की जुर्माना राशि की वसूली की गई है।

आज 53 दुकानो 609 वाहनों की जांच की गई है ।

वाहन की जांच में आज ₹40000 की वसूली की गई है तथा वाहन जांच से अब तक ₹532750 की जुर्माना राशि की वसूली की गई है।

कोविड मानक के उल्लंघन के कारण अब तक 37 दुकानों को सील किया जा चुका है।

सतर्कता एवं सावधानी ही बचाव है। जिलाधिकारी ने जिला वासियों से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सतर्क रहने सावधान रहने तथा मास्क एवं सैनिटाइजर का अनिवार्य प्रयोग करने तथा 2 गज की सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!