अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जादू-टोना और टोटके कर महिलाओं को अपने विश्वास में ले करता था रेप, फिर मौत के घाट उतार देता था ढोंगी तांत्रिक नाजिम….

हत्या के एक केस की छानबीन कर रही पुलिस ने सोमवार को एक साइको किलर को गिरफ्तार किया।रेप के बाद 5 महिलाओं की हत्या करनेवाला नाजिम तांत्रिक था।वह भूत-प्रेत भगाने के नाम पर महिलाओं को अपने पास बुलाता था।पहले जादू-टोना और टोटके कर महिलाओं को अपने विश्वास में लेता फिर रात में बुलाकर उसके साथ रेप करता।आपको बताते चले की नाजिम ने तंत्र मंत्र करने के लिए गोसिया को अपने पास रात में बुलाया और उसके साथ रेप कर दिया।रेप के बाद गोसिया समझ गई कि उसके साथ धोखा हुआ है।उसने तांत्रिक को धमकी दी कि वह गांव के लोगों को रेप की बात बता देगी।भेद खुलने की डर से नाजिम ने लड़की की हत्या कर दी।गौर करे की नाजिम महिला का रेप के बाद मुंह खोलने की कोशिश पर मौत के घाट उतार देता था।नाजिम को पुलिस ने सोमवार को बिहार के पूर्णिया जिले के अमनौर से गिरफ्तार किया।आरोप है कि वह महिलाओं और लड़कियों का तंत्र-मंत्र के नाम पर शोषण करता था।महिलाएं 

 

उसकी झूठी बातों पर विश्वास करती थी,जिसका वह फायदा उठाता था।नाजिम चढ़ावे के नाम पर महिलाओं से ठगी करता था।उस पर रेप और हत्या के 5 केस दर्ज हैं।27 मार्च को गोसिया नाम की लड़की नाजिम के पास प्रेमी को अपने वश में करने के लिए जादू टोना कराने गई थी।नाजिम ने लड़की से कहा कि वह तंत्र मंत्र की शक्ति से ऐसा जादू करेगा कि प्रेमी उसकी हर बात मानेगा।गोसिया

को नाजिम की बात पर यकीन हो गया।वह किसी भी तरह प्रेमी को वश में करना चाहती थी।मालुम हो की हत्या के केस की जांच कर रही पुलिस को गोसिया का मोबाइल फोन और जेवर तांत्रिक के पास मिला,जिसके बाद उसका भेद खुल गया।पूर्णिया एसपी निशांत कुमार ने कहा-नाजिम तंत्र क्रिया के नाम पर महिलाओं को अपने चंगुल में फंसाता था।एक हत्याकांड के खुलासा होने के बाद कई और कांड की जानकारी मिली है।इस तांत्रिक 2004 से 2017 के बीच रेप और हत्या की 5 वारदात को अंजाम दिया है।वह पहले भी जेल जा चुका है।इस पर स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!