अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जल्द से जल्द पुराने सभी मामलों का निष्पादन करें:-डीआईजी सौरव कुमार

किशनगंज खगड़ा स्थित एसडीपीओ कार्यालय में रेंज डीआइजी सौरव कुमार ने समीक्षा बैठक की।समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान कुमार आशीष, एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार समेत सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व आइओ मौजूद रहे।बैठक के दौरान डीआइजी सौरव कुमार ने एक-एक कर सभी थानों की समीक्षा की।जिसमें फरवरी 2013 तक के लंबित मामलों को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष से उन्होंने पूछताछ की।जिले में लंबित कुल 24 मामलों को लेकर एसपी कुमार आशीष ने डीआइजी को बिंदुवार हर मामले की जानकारी दी गई।इस पर डीआइजी ने स्पष्ट किया कि जल्द से जल्द इन सभी मामलों का निष्पादन करें।अगर देर हुई तो अनुसंधानकर्ता को डिफॉल्टर माना जाएगा तथा उसपर प्रोसीडिंग की जाएगी।डीआइजी ने बताया कि पूर्णिया रेंज में 10 पुलिस अनुमंडल कार्यालय है।जिसकी समीक्षा डीआइजी के द्वारा समय-समय पर किया जाता रहा है।समीक्षा में खासकर लंबित मामलों के निष्पादन जल्द करने व अनुसंधानकर्ताओं व थानाध्यक्षों को चेतावनी देते हुए कुर्की-जब्ती व वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया है।लंबित मामलों के फाइलों के समीक्षा के उपरांत डीआइजी ने कहा कि सभी थानों के पुराने केस के फाइलों की जांच की गई है।छोटी-मोटी खामियां पाई गई है।जिसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि तमाम पुलिस पदाधिकारियों को केस अनुसंधान में वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल कर मामलों का निष्पादन समय से पूर्व करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि पुराने केस के फाइलों की समीक्षा में डिफॅाल्टर आइओ पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा डीआजी ने आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने व फरार अपराधियों को गिरफ्तारी का निर्देश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!