अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमुई : मनोरमा ज्वेलर्स के मलयपुर स्थित घर पर हुई बड़ी और कथित नक्सली लूटपाट तथा गोलीबारी…

जमुई स्थित मनोरमा ज्वेलर्स के व्यवसायी राज बहादुर के मलयपुर स्थित घर पर हुई बड़ी और कथित नक्सली लूटपाट तथा गोली मारने एवं व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन दिया गया।जिला पदाधिकारी के अवकाश् पर होने के कारण ज्ञापन डीडीसी जमुई को सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से जिला पदाधिकारी को कहा गया कि मनोरमा ज्वेलर्स पुरानी बाजार से अपनी दुकान बंद कर अपने निवास मलयपुर थाना क्षेत्र के मलयपुर बस्ती पहुंचे थे कि अपराधियों ने घर में घुसकर घंटों लूटपाट किया तथा उनके विरोध करने पर उनकी 16 वर्षीय पुत्री निक्की कुमारी को 4 गोलियां मारी जिससे उक्त घटना में गृहस्वामी राज बहादुर साह भी गोली से घायल हुए।करीबन 1 घंटे तक लूटपाट होता रहा, घर के सभी बहुमूल्य सामान लूटकर अपराधी चलते बने।इस घटना से संपूर्ण व्यवसाई वर्ग आक्रोशित एवं भयभीत है।पिछले कुछ दिनों से अपराध में वृद्धि से जनजीवन असुरक्षित महसूस कर रहा है लग्न एवं ईद में बाजार में खरीदारी रात्रि 9:00 बजे तक होती है। जिससे बाजार में भीड़ काफी हो जाती है।अतः हर चौक चौराहे पर सुरक्षा बढ़ाई जाए प्रशासन द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को गतिशील रखा जाए तथा आवश्यकतानुसार अन्य जगह पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाए।साथ ही जिलाधिकारी को 15 दिनों के अंदर उपयुक्त कांड का उदभेदन करने को कहा गया हैै।जमुई के व्यवसायी इस घटना के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध जारी रखेंगे।ज्ञापन में कहा गया है कि अपराधियों को गिरफ्तार कर अपराध पर अंकुश लगाया जाए नहीं तो मजबूरन हम सारे व्यवसायिक अपनी-अपनी दुकानें बंद कर राज्यस्तरीय विरोध प्रदर्शन के लिए आंदोलित होंगे। मौके पर जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंकर साह एवं अध्यक्ष् सुनिल केशरी ने कहा कि इस ज्ञापन की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार, माननीय उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार, माननीय मुख्य सचिव बिहार सरकार, माननीय डीआईजी मुंगेर प्रमंडल, माननीय आरक्षी अधीक्षक जमुई तथा माननीय अनुमंडल अधिकारी जमुई को भी इस मामले में प्रेषित किया गया है।गौरतलब है कि 8 मई की रात्रि 8 बज के 30 मिनट पर व्यवसायी राजू साह के घर पहुँचते ही करीब 90 की संख्या में डकैत अत्याधुनिक तथा परंपरागत हथियार के बल पर जमुई मुख्यालय से 5 किलोमीटर तथा मलयपुर थाना से आधा किलोमीटर दूर होते हुए भी घटना को अंजाम देकर आराम से चले गए।

रिपोर्ट-अजय कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button