ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

छात्र संसद के द्वारा बाल किशोर सभा का आयोजन किया गया

  भोजपुर गुड्डू कुमार सिंह राजकेश्वर सिंह चुनमुन देवी सरस्वती विद्या मंदिर सिंगही,आरा में छात्र संसद के द्वारा बाल/ किशोर सभा का आयोजन किया गया ।छात्र सांसद के सचिव कोमल कुमारी के द्वारा सोमवार को यह आयोजन किया गया ।इसमें कक्षा षष्ठ से दशम तक के भैया /बहनों की सहभागिता हुई। यह कार्यक्रमऑनलाइन मनाया गया। मंच संचालन कक्षा नौवीं की छात्रा क्षमा दुबे के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में मानस पाठ, गोस्वामी तुलसीदास पर भाषण तथा उनसे संबंधित लोक गीत भी प्रस्तुत किया गया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य नवीन कुमार मिश्रा के द्वारा तुलसीदास जी की कृतियों पर प्रकाश डालते हुए रामचरितमानस को मानव का धरोहर के रूप में बताया गया ।उन्होंने कहा कि पिता का आज्ञा पालन ,भाइयों में प्रेम, ऋषि मुनियों की रक्षा और प्रजा पालक के रूप में हम लोग राम के चरित्र को आदर्श मानते हैं। हम भी इसे अपनाकर समाज और अपने परिवार में आदर्श स्थापित कर सकते हैं ।भाषण प्रतियोगिता में क्षमा दुबे प्रथम स्थान पर तथा कृतिका यादव द्वितीय स्थान पर रही ।मानस पाठ में सृष्टि ,श्वेता ,रिया और दीपांशु ने भाग लिया। वीरेंद्र पांडे ने कहा कि संत नरहरी दास इनके अध्यात्मिक गुरु थे।कवियों ने इन्हें लोक कवि का भी दर्जा दिया ।तुलसीदास जी को महर्षि बाल्मीकि का अवतार भी माना जाता है ।दयाशंकर दुबे जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर सभा समाप्ति की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!