गड़हनी थाना में पी सी सी कार्य का एस पी ने किया उद्धाटन।।…..

आरा गुड्डू कुमार सिंह गड़हनी।15 वी बीत आयोग के अंतर्गत प्रमुख द्वारा अनुसंशित राशि से गड़हनी थाना में बने पी सी सी कार्य का उद्धाटन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुऐ भोजपुर एस पी सुशील कुमार ने बिधिवत फीता काट कर की।वही जनप्रतिधियो ने ब्लॉक रोड के खराब स्थिति से अवगत कराया इस पर एस पी ने कहा कि हा ये रोड बहुत खराब है इसको मरमत कराने की बीडीओ से बोले और कहे कि जल्द से जल्द इस रास्ते को दुरुस्त कराया जाए।साथ ही कहा कि थाना में पी सी सी कार्य व सौन्दर्यकरण के लिए मैं आप सबको बहुत बहुत बधाई देते है और आशा करते है कि आगे भी आप लोग इस तरह के विकास कराते रहे।इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव,विधान पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद गुप्ता,प्रमुख अनिता यादव,उप प्रमुख नजरा खातून,थानाध्यक्ष संतोष रजक सहित कई लोग उपस्थित थे।