देशराज्य

गुवाहाटी तक जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त….

danapur-khamakhya-capital-express-train

बिहार के पटना से असम में गुवाहाटी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए,इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई,वही छह अन्य लोग घायल है l एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के राजेन्द्र नगर टर्मिनल से गुवाहाटी जा रही थी,यह हादसा अलीपुरद्वार के निकट सिमुलतला स्टेशन के पास हुआ है,ट्रेन दुर्घटना उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार रेलवे डिविजन मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर शामुकतला रोड स्टेशन पर रात करीब नौ बजे हुआ,ट्रेन कटिहार से मंगलवार को दिन में 11.40 मिनट पर रवाना हुई थी,प्रारंभिक खबरों के मुताबिक,ट्रेन हादसे में लगभग 15 लोग घायल हुए थे,जिन्हें अलीपुरद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है,हालांकि घायलों के बारे आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है l ट्रेन अपने नियत समय से करीब पांच-छह घंटे विलंब से चल रही थी,गौरतलब है कि पिछले माह 20 नवंबर को कानपुर के पास पुखरायां में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था,उस हादसे में 100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी,जानकारी के अनुसार ज्यादा कुहासा के कारन दुर्घटना होने की संभाबना की जा रही है….lll

रिपोर्ट:-संवाददाता पटना…KS/0155

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!