किशनगंज के युवा नेता डेविड कुमार गोस्वामी ने दिल्ली में चिराग पासवान से की मुलाकात
विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

किशनगंज,22जुलाई(के.स.)। मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पंचशील भवन में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से पार्टी के युवा प्रदेश सचिव डेविड कुमार गोस्वामी ने शिष्टाचार भेंट की।
इस मुलाकात के दौरान डेविड कुमार गोस्वामी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने किशनगंज जिले की राजनीतिक परिस्थितियों और पार्टी के विस्तार को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी।
डेविड कुमार गोस्वामी ने चिराग पासवान से किशनगंज जिले में आने और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और संगठनात्मक मजबूती को बल मिलेगा।
इस अवसर पर चिराग पासवान ने भी डेविड कुमार गोस्वामी को पार्टी के प्रति उनकी सक्रियता और प्रतिबद्धता के लिए सराहना दी और संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की अपील की।
यह मुलाकात आगामी चुनावी रणनीति और पार्टी संगठन की मजबूती के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह