ब्रेकिंग न्यूज़योजनाराज्य

गडहनी:-पन्द्रहवीं वित योजना से बनी सूर्य मंदिर छठ घाट का मुखिया ने किया उद्घाटन।।……

 

गुड्डु कुमार सिंह :-गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत काउप पंचायत के बालबाँध गाँव स्थित सूर्य मंदिर धाम पर पन्द्रहवीं वित योजना से बने छठ घाट का उद्घाटन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार के उपस्थिति मे पंचायत के मुखिया मनीषा देवी ने फीता काटकर किया।बिडिओ ने बताया कि इस छठ घाट का निर्माण पन्द्रहवीं वित योजना से 19 लाख 300 रूपये की लागत से कराया गया है। इस अवसर पर मुखिया मनीषा देवी ने बताया कि इस छठ घाट का निर्माण होने से बालबांध गांव सहित आसपास के गांव से आने वाले छठ व्रतियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि छठ जैसे महान व्रत के लिए घाट के निर्माण होने से स्थानीय व आसपास के लोगों में खुशी व्याप्त है।बता दें कि यहां पर छठ पूजा करने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचते थे लेकिन छठ घाट प्रयाप्त नहीं होने से श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ता था वहीं इस छठ घाट का निर्माण होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी।इस मौके पर मनरेगा पीओ अरुण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजीत शर्मा, हितेश कुमार, योगेश कुमार, पंचायत सचिव इन्द्रजीत सिंह, बबलू कुमार सिंह, मोहन राम, पूर्व मेयर आरा सुनील यादव, बिहारी भट्ट, असीम कुमार राय, अशोक कुमार राम, पारसनाथ भट्ट, वीर बहादुर शर्मा, विजय राय, भागीरथ राय, मुन्ना यादव, लवकुश यादव सहित अन्य कई लोगे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!