ब्रेकिंग न्यूज़योजना
गडहनी-तेज ऑधी मे नल जल योजना की पानी टंकी गिरने से झोपडीनुमा घर क्षतिग्रस्त।….

गुड्डु कुमार सिंह -गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र के काउप पंचायत अन्तर्गत बालबाँध गाँव स्थित वार्ड संख्या 4 मे मंगलवार की देर रात्रि तेज आँधी पानी मे नल जल योजना की पानी टंक गिरने से संजय साह की झोपडीनुमा घर क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं पंचायत के मुखिया मनीषा देवी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गडहनी बिडिओ बीरेन्द्र कुमार को आँधी पानी से हुई नुकसान की जानकारी दी।मौके पर मुखिया पति संजीत शर्मा मौजूद रहे।