गडहनी- टैंपू व स्कार्पियो की टक्कर में आधा दर्जन लोग जख्मी

गुड्डु कुमार सिंह-गडहनी। गडहनी काउप पथ के ब्लॉक मोड़ के समीप सवारी के साथ पूर्व से खड़ी टेम्पू में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी जिसके कारण आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ब्लॉक मोड़ के निकट टेम्पु पर सवार यात्री बरात से लौट अपने घर जाने वाले थे कि इसी दौरान पीरो की ओर से आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। जिसके कारण गडहनी निवासी स्वर्गीय शैलेश्वर सिंह के पुत्र आनंद कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने आनंद कुमार को पीएचसी गडहनी में भर्ती कराया जहाँ गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने आरा रेफर कर दिया।अन्य जख्मियों को मामूली चोट होने के कारण दवा देकर घर भेज दिया गया।वहीं पेट्रोलिंग कर रही चरपोखरी पुलिस ने टक्कर मारने वाले स्कार्पियो व टेंपो को जप्त कर लिया तथा तलाशी के दौरान स्कार्पियो से 2 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। दूसरी ओर पुलिस सूत्रों की मानें तो एक अन्य स्कार्पियो को टेम्पु मे सवार लोगो के साथ मारपीट करने के मामले में भी पकड़ा है।चरपोखरी पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए बराप गांव निवासी स्कार्पियो चालक धीरेंद्र कुमार को जेल भेज दिया।वहीं दुसरे चालक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।