ब्रेकिंग न्यूज़योजना

खलिहान में लगे नेवारी के पुंज जलकर स्वाहा…

नालन्दा प्रखंड क्षेत्र के अतरामचक गाँव निवासी किसान अशोक यादव के खलिहान में लगे नेवारी के पुंज में शुक्रवार को अचानक आग लग गई।जिसमे करीब 20 हजार नेवारी का पुंज जलकर स्वाहा हो गया।आग लगने का कारण पता नही चल सका है।आगलगी की घटना की सूचना मिलते ही एकंगरसराय थाना पुलिस एवं अंचल निरीक्षक अरविंद प्रसाद हल्का कर्मचारी संजय कुमार ने अगिनशाम वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।इस आगलगी की घटना में करीब 20 हजार रुपये की क्षति होने की अनुमान लगाई जा रही है।पीड़ित किसान ने सीओ को आवेदन देकर राहत मुहैया कराने की मांग की है। 
रिपोर्ट-सोनू यादव

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!