अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नालंदा मानव श्रृंखला से लौट रही स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी

मानव श्रृंखला से लौट रही स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी को लेकर मारपीट की घटना घटी।जिसमें कई छात्र सहित शिक्षक ज़ख़्मी हो गये।यह घटना तब घटी जब पूरा प्रशासनिक अमला चाक-चौबंद मोड में था।इस संबंध में नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हुई हैं,इसमें कोई दो राय नहीं है।जनसहयोग से तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है।अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है।उन्होंने ये भी कहा कि आरोपी को परिणाम भुगतने होंगे।इस्लापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय इचहोस के प्रधानाध्यापक संजुल कुमारी ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करवायी है,जिसमे पांच को नामजद सहित कई को अज्ञात अभियुक्त बनाया है।दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि हम सभी शिक्षक मानव श्रृंखला के उपरांत बच्चों को वापस ले जा रहे थे कि बाँधपर और रसलपुर के बीच मोहनचक गॉव 

के लड़के ने छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया।जब इसका विरोध मंटु सहित शिक्षक महेश प्रसाद,रंजीत कुमार,अरुण कुमार, संजय कुमार सहित अन्य ने किया तो उनके साथ मारपीट की गई।साथ ही बांधपर स्थित उच्च मध्य विद्यालय के शिक्षक सुमित एवं विवेक प्रकाश के साथ भी मारपीट करते हुए विवेक को अपने साथ लेते चले गये। इतना ही नहीं,उनके पर्स से रुपया निकाल कर 

उनका चैन और अंगूठी छीन लिया।इधर घटना के विरोध में स्कूली छात्रों और शिक्षकों ने स्थानीय थाना पर आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया।सभी कई घंटे तक थाना में ही जमे रहे।बाद में पाँच की गिरफ्तारी के बाद बच्चे अपने-अपने घर लौटे।

रिपोर्ट-सोनू कुमार 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!