प्रमुख खबरें
स्थानीय ग्रामीण कटौना हॉल्ट पर कोरोना काल के पूर्ववत ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन अन्नशन्न पर बैठे थे।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-अनिश्चित कालीन अन्नशन्न पर बैठे स्थानीय ग्रामीणों से रेल प्रशासन और जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने मिलकर अन्नशन्न तोड़ देने का आग्रह किया था। परंतु, स्थानीय ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग रहे।
मैंने पूर्व में भी कटौना हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव के लिए दानापुर डीआरएम और इसके उपरांत माननीय रेल मंत्री जी से भी भेंट कर ठहराव की मांग को उनके समक्ष रखा था। अनिश्चित कालीन अन्नशन्न की खबर पाकर मैंने कटौना हॉल्ट पहुंच कर ग्रामीण भाइयों से बात कर उनसे अन्नशन्न तोड़ देने का आग्रह किया। और उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि “कटौना हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव के लिए मेरा प्रयास जारी रहेगा।”
इसके उपरांत ग्रामीण भाइयों ने अन्नशन्न तोड़ दिया।