अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कुख्यात बिट्टू सिंह ने किया नयायालय में सरेंडर, रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, खुलेंगे कई राज…

पूर्णिया कोसी और सीमांचल का कुख्यात बिट्टू सिंह ने 2 जून  को कोर्ट में सरेंडर कर दिया।पुलिसिया दबिश के कारण उसने सरेंडर किया है और यह पुलिस की उपलब्धि मानी जा रही है।इतना ही नहीं, बिट्टू के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर ले लिया है।सूत्रों की मानें तो बिट्टू से पूछताछ भी शुरू हो गयी है।पुलिस को उम्मीद है कि अपराध जगत के कई राज खुल सकते हैं।कुछ बड़े नामों का खुलासा हो सकता है दरअसल पिछले कुछ सालों में अपराध की दुनिया में बिट्टू सिंह छा गया था।उसका खौफ खासकर व्यवसायी वर्ग में जबर्दस्त हो गया था।व्यवसायी वर्ग शाम होते ही अपने-अपने घरों में चले जाते थे।नये एसपी विशाल शर्मा ने इसे चुनौती के रूप में लिया और पुलिसिया जाल बिछाया।उन्होंने बिट्टू सिंह के पीछे अपनी स्पेशल टीम लगाई।इसका परिणाम आज सामने आ भी गया।सबसे बड़ी बात कि पुलिस के पास बिट्टू की कोई तस्वीर नहीं थी।लेकिन यह सुखद संयोग रहा कि पिछले साल फर्नीचर दुकान में रंगदारी मांगने के चक्कर में फर्नीचर व्यवसायी ने उसका फोटो खींच लिया था।उसी फोटो के बाद पुलिस उसके पहचान करने में जुट गई।इधर पूर्णिया पुलिस ने बिट्टू सिंह को सरेंडर किये जाने के ठीक 1 घंटे बाद ही उसे रिमांड पर ले लिया।सूत्रों की मानें तो बिट्टू सिंह पुलिस के समक्ष कई ऐसे नामों का खुलासा कर सकता है, जिनका बिट्टू सिंह के ऊपर वरदहस्त था।आखिर कौन हैं वे लोग जिनके इशारे पर बिट्टू सिंह बड़े-बड़े अपराध का अंजाम दे रहा था।पुलिस सारे सवालातों ढूंढ़ रही है।इस संबंध में पूर्णिया के एसपी विशाल शर्मा कहते हैं कि बिट्टू सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।पुलिस ने उसे रिमांड पर ले लिया और उम्मीद है कि पूछताछ में कई चौंकानेवाले खुलासे सामने आ सकते हैं।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!