अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किसान को अपराधियों ने पीट-पीटकर की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने एकंगर सराय तेल्हाडा मुख्य मार्ग को घंटों किया जाम..

एकंगरसराय/सोनू कुमार यादव, नालंदा, तेल्हाडा थाना क्षेत्र के रानीपुर कला गांव निवासी स्वर्गीय अवधेश प्रसाद की 45 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार को अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की रात्रि में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की अहले सुबह मृतक के शव को एकंगर सराय तेल्हाडा मुख्य मार्ग पर स्थित बिपिन बिहारी सिंह द्वार के समीप सड़क पर रखकर करीब 3 घंटे तक सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे, सड़क जाम की सूचना मिलते ही तेल्हाडा एवं एकंगरसराय पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ़ भेज दिया, घटना के संबंध में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि पंकज कुमार बुधवार की सायं में अपने घर से भुअन खंभा धान की फसल देखने के लिए निकले थे, जो रात्रि में घर वापस नहीं लौटे, गुरुवार की अहले सुबह में ग्रामीणों ने खंधा में गया तो देखा कि पंकज कुमार अर्धनग्न हालत में शरीर में मिट्टी लगा हुआ मृत पड़ा हुआ है एवं शरीर पर लाठी-डंडे से प्रहार किया हुआ का निशान है, इसकी खबर परिजनों व ग्रामीणों को दी गई, सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की हुजूम उमड़ पड़ी, और लोग आक्रोशित होकर मृतक के शव को उठाकर एकंगरसराय तेल्हाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित विपीन बिहारी सिंह द्वार के समीप रखकर सड़क जाम कर दिया, ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी सरल व सीधा स्वभाव के थे, उनसे किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं था, इस घटना को तेल्हाड़ा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!