किशनगंज : SP के निर्देश पर शहर के मछली पट्टी से गाजा कारोबारी सहित आठ को सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार को SP डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, के नेतृत्व में सदर पुलिस ने छापेमारी कर गांजा कारोबारी सहित आठ को शहर के मछली पट्टी से गिरफ्तार किया है। मौके से आधे केजी गांजे की पुड़िया, 2500 सौ रुपये नकद समेत दो मोबाईल फोन भी बरामद किया गया है। इस छापेमारी में एसआई शाहनवाज खां एव एएसआई संजय कुमार यादव की अहम भूमिका है। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर छापेमारी की गई है।
एसपी को किसी ने गुप्त सूचना दिया कि शहर के मछली पट्टी में किसी शेरा नामक व्यक्ति के दद्वारा गाजा बिक्री किया जाता है। गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई तो शेरा को आधे केजी के लगभग गांजा के का पुड़िया 2500 नकद समेत 3 मोबाईल फोन भी बरामद। मौके से कुल आठ लोगो को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस थाना लाई है। पूछताछ के बाद गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल कराकर सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।