प्रमुख खबरें

विधानसभा में अशोभनीय आचरण करने वाले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की सदस्यता हो रद्द: अरविंद निषाद।…

मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविंद निषाद ने विधानसभा में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र द्वार किए गए अशोभनीय आचरण को लेकर उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है। उन्होंने आरजेडी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि भाई वीरेंद्र का आचरण एवं व्यवहार निहायत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा के अंदर जिस प्रकार से उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की कुर्सी पर बैठने की नाकाम कोशिश की ये बिलकुल ही अमर्यादित व्यवहार है साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अनुचित है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ये देखा गया है कि राजद के विधायक विधानसभा के स्थापित नियमों की बारंबार अवहेलना करते हैं और सदन में बेवजह शोर-शराबा करते हैं। उन्होंने ‘इंडी’ गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि संविधान को खत्म करने का बेवजह आरोप लगाने वाले इस गठबंधन में शामिल पार्टियों एवं उनके नेता क्या भाई वीरेंद्र के अशोभनीय आचरण पर सार्वजनिक रुप से माफी मांगेंगे?

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!